TMC Chief And West Bengal CM Mamata Banerjee ने शुक्रवार को BJP पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने आरोप लगाया कि यह एक हिंसक पार्टी है। इसके नेता खुद के घरों पर बम फेंकते हैं और शोर मचाते हैं कि हमला हो गया। इन पर कौन हमला करेगा? हमें उन्हें छूने में भी शर्म आती है। TMC गुंडों की पार्टी नहीं है।